India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Police 2023: राजस्थान पुलिस के जयपुर स्थित महानिदेशक कार्यालय द्वारा राज्य पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट में कॉन्स्टेबल (सामान्य / चालक / बैण्ड / घुड़सवार / श्वानदल / पुलिस दूरसंचार) के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती योजना के लिए अधिसूचना किया गया शुरु। इस कार्यालय द्वारा 3 अगस्त 2023 को ही जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न जिलों/यूनिट्स के लिए विज्ञापित कुल 3578 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 से 27 अगस्त तककिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री यानी 12वीं की परीक्षा या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, पुलिस दूरसंचार यूनिट में कॉन्स्टेबल के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस विषय होना बेहद जरुरी है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद और 2 जनवरी 2000 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और शारीरिक मापदण्डों के साथ ही विज्ञापित कुछ विशेष शर्तों को भी पूरा करना जरुरी है। होगा। इसमें आवेदक की दो से अधिस संतान नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऐसे उम्मीदवार अयोग्य माने जाएंगे जिन्होंने विवाह के समय दहेज स्वीकर किया होगा।