India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में दारोगा भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में SOG ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। मामले में ट्रेनिंग ले रहे 35 दारोगा पेपर लीक मामले में आरोपी पाए गए हैं। मामले में टॉपर नरेश विश्ननोई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद आरोपियों की कुल संख्या 50 पहुंच गई है। बीते दिन मामले में 15 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए राजस्थान पुलिस ने कहा कि पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गठित एसआईटी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पेपर लीक में शामिल गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, एडीजी (एसओजी-एटीएस) के नेतृत्व में एसआईटी ने एक नया मामला दर्ज किया है और एसआई परीक्षा मामले में संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने ट्वीट किया कि परीक्षा टॉपर समेत 15 संदिग्ध प्रशिक्षुओं को हिरासत में लिया गया है।
पेपरलीक पर लगाम लगाने के लिए गठित एसआईटी की पुख्ता कार्रवाई है जारी।
SIT ने जारी किये है हेल्पलाइन नंबर 9530429258 भी।
राजस्थान पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई। #RajasthanPolice pic.twitter.com/0pY6HUmAYZ
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) March 4, 2024
पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हिरासत में लिए गए सभी एसआई से पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने कहा।
ये भी पढ़ें-Viral: टॉयलेट में की शादी, फिर करने लगे वादे ही वादे, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें-Vitamin D Deficiency: हड्डियों को कमजोर बना देती है Vitamin D की कमी, इन चीजों को करें डाइट में शामिल
ये भी पढ़ें-Papaya: सुबह खाली पेट खाएं पपीता, मिलेगा बीमारियों से छुटकारा