Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानRajasthan: रजिस्ट्री संबंधित कार्य कराने में अब होगी आसानी, CM गहलोत ने...

Rajasthan: रजिस्ट्री संबंधित कार्य कराने में अब होगी आसानी, CM गहलोत ने दी मंजूरी

- Advertisement -

Rajasthan: रजिस्ट्री संबंधित कार्यों को कराने में अब प्रदेशवासियों को और आसानी होगी। प्रदेश में कुल 114 पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालय हैं, प्रदेश के सभी पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालय में अतिरिक्त डेस्क की स्थापना की जाएगी। प्रदेश में 473 पदेन कार्यालय और 585 उप-पंजीयक कार्यालय हैं।

लगभग 1.75 करोड़ रुपये सरकार इस पर खर्च करेगी

149 पोस्ट डेस्क के संचालित करने के लिए जूनियर असिस्टेंट के होगे। लेकिन अपॉइंटमेंट के पहले कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा बेस पर कार्य करेगे। लगभग 1.75 करोड़ रुपये सरकार इस पर खर्च करेगी।

बजट में की गई थी घोषणा 

लगभग 150 करोड़ रुपये आवश्यक उपकरणों के लिए लगाए जाएगें। बजट साल 2023-24 गहलोत सरकार द्वारा उप-पंजीयक कार्यालयों में डेस्क की स्थापना करने के लिए घोषणा की गई थी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular