India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान समेत 6 राज्यों में एनआईए की टीम ने बुधवार को छापेमारी की है। एनआईए आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ, गैंगस्टर्स के गठजोड़ के खिलाफ साथ ही साथ मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
राजस्थान-हरियाणा में 18 स्थानों पर एनआईए ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के ठिकानों पर भी एनआईए की टीम ने रेड मारी हैं। साथ ही कई अन्य गैंगस्टर्स के ठिकानों पर एनआईए की दबिश दी गयी है। बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की जानकारी हैं।
राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, पंजाब, एमपी, हरियाणा, दिल्ली में बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है। पकड़ में आए बदमाशों के बयान के आधार पर NIA की टीम जगह जगह छापेमारी की जा रही है। दिल्ली एनसीआर के 32 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी की जा रही है।
वही, पंजाब हरियाणा के 67 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी की जा रही है और उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में एनआईए ने छापेमारी की जा रही है। एमपी के 2 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी की जा रही है।
ALSO READ: पाक विस्थापित के मकानों पर चला बुलडोजर, पाक विस्थापित ने दी तिरंगा जलाने की धमकी