India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Next CM: राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में वसुंधरा राजे और अश्विनी वैष्णव के बाद अब एक और बड़ा नाम सामने आ गया है। सुत्रों के अनुसार सीएम की दावेदारी में लोकसभा के वर्तमान स्पीकर ओम बिरला का भी नाम सामने आया है। तो वहीं दूसरी तरफ इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बड़ी बात कही गई है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान के सीएम का फैसला अब विधायक दल की बैठक के बाद ही होगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि रजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी की विधायक दल के बैठक के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, जैसे ही बैठक तय होगी सभी जयपुर आ जायेंगें। प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं को भी जानकारी देते हुए बताया कि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद आगे क्या होना है उसे तय किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में भाजपा के पांच विधायकों के मंगलवार के दिन जयपुर के एक ‘रिजॉर्ट’ में एक साथ ठहरने से ‘लॉबिंग’ की अटकलें शुरू हो गई हैं। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस तरह की किसी भी संभावना को खारिज किया है। वहीं संभाग के विधायकों ने मंगलवार रात सीकर रोड नजदीक रिसॉर्ट में ‘चेक इन’ किया।