India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजधानी में एंबुलेंस कर्मियों का धरना प्रदर्शन पिछले 5 दिन से लगातार जारी है। 108, 104 के एंबुलेंस कर्मी जयपुर में बड़ी संख्या में जुटकर सरकार से एक ही मांग कर रहे है। उनकी मांग है कि संविधान नियम में एंबुलेंस कर्मियों को शामिल किया जाए और ठेका प्रथा बंद की जाए। इसी मांग को लेकर सरकार के कई नुमाइंदों के द्वारा इन्हें वार्ता के लिए भी बुलाया गया। लेकिन सहमति न बनने के कारण यह धरना अभी भी जारी है।
हमारे संवाददाता प्रशांत यादव ने एंबुलेंस कर्मियों के धरना स्थल से जायजा लिया और एंबुलेंस कर्मियों से बात की। बातचीत के दौरान एम्बुलेंस कर्मियों के प्रदेश अध्यक्ष सुरजा राम सारण ने बताया कि पिछले 5 दिन से हम पूरे राजस्थान में एंबुलेंस सेवा बंद करके अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा कदर में शामिल करने की हमारी मांग है मगर हमारी मांगे नहीं मानी जा रही है। हम वार्ता के लिए भी गए मगर हमारी सहमति नहीं बनी अगर हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो हम इसी तरीके से धरने पर बैठे रहेंगे और सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
ये भी पढ़े:-