India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही अवैध नॉनवेज दुकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज यानी शुक्रवार को कोटा के डेढ़ दर्जन नॉनवेज की दुकान को ध्वस्त कर दिया गया है। मामले को लेकर यूआईटी के अधिकारी-कर्मचारी काफी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और उनके द्वारा मीट की अवैध दुकानों को हटाया जा रहा है।
UIT के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के डिप्टी एसपी आशीष भार्गव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी मार्केट में नॉनवेज दुकानों के खिलाफ लगातार शिकायत आ रही थी। जिसके बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए यह एक्शन लिया गया है।
वहीं जानकारी के मुताबिक मौके पर लोगों ने अवैध रूप से कच्ची दुकानें बना रखी थी। इसके साथ ये लोग खुले में ही अवैध रूप से नॉनवेज बेचने का काम कर रहे थे। इस कारण मौजूदा लोगों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। UIT ने अवैध दुकानों को बंद कर उन्हें चेतावनी दी है कि अगर फिर से दुकान लगाई तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए UIT के अधिकरियों के साथ विधायक संदीप शर्मा ने उन्हें बंद करने के लिए कहा था। फिर उनके निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया और यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया है।
Also Read: Rajasthan News: छह बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर की फायरिंग, 21 हजार लूटे