India News Rajasthan (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जम्मू के डोडा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में हथियारबंद आतंकियों से लोहा लेते हुए राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए। दोनों शहीद जवान झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं। दोनों जवानों की शहादत की खबर मिलते ही जवानों के परिवारों समेत पूरे इलाके में मातम पसर गया। जिले के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय सिंह और डूमोली कलां खूबा की ढाणी निवासी सिपाही बृजेंद्र सिंह आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि “जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में वीर धरा राजस्थान के सपूत बृजेंद्र सिंह जी और अजय सिंह जी की शहादत को भावभीनी श्रद्धांजलि। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं भगवान श्री राम से दिवंगत वीर आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”
कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए झुंझुनू जिले के बृजेंद्र सिंह दौराता जी और अजय सिंह नरुका जी सहित सभी वीर सपूतों की शहादत को मैं नमन करता हूं।
उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आगे लिखा कि राष्ट्र आपके सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिवारों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें।
ALSO READ: इतनी कड़ी सुरक्षा…उसके बाद भी कैसे हुआ डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला
ALSO READ: प्रेमानंद महाराज की मान लें ये 5 बातें, जिंदगी सुधर जाएगी