India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के टोंक विधायक सचिन पायलट दौरा करने आए। हैदराबाद में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में सचिन पायलट बोले “दो दिन तक खुले माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई है। अगले महीनों में जहां चुनाव है वहां पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।” आगे उपने दौरे के दौरान उन्होने कहा कि तीनों चारों स्टेट में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराकर इंडिया अलाइंस चुनाव जितेगी। इस बीच सचिन पायलट ने कहा-राजस्थान में विपक्ष में पूरी तरह फेल रही और केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड और हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता देखेंगी।
विधायक सचिन पायलट ने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा- इस विधेयक में संशोधन की क्या जरुरत थी। जब हमारी सरकार ने राज्यसभा में इसे पास किया था तो उसमें संशोधन की जरुरत नहीं थी। तो अब इसे भी 2026 में लागू किया जाएगा। इससे पहले सर्वे होगा, फिर परिसीमन होगा फिर विधेयक लागू होगा। तो वहीं, भाजपा की यात्राओं पर भी सचिन पायसट ने तीखा हमला बोला है। हमला करते हुए उन्होने कहा-“भाजपा यात्राएं निकाली रही लेकिन यहां के क्षेत्रीय नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए अंत में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई।”
इसके बाद कांग्रेस में अनुशासनहीनता के मामले में बोले पायलट “इस विषय का जो स्पष्टीकरण है, सवाल जवाब है, वो एआईसीसी देगी, क्योंकि एक साल पहले नोटिस एआईसीसी ने जारी किया था। उस पर क्या कार्रवाई हुई, नहीं हुई, इसका जवाब एआईसीसी ही देगी”
खुद के टोंक से चुनाव लड़ने पर बेबाकी से बोले सचिन पायलट कहा-हमारी पार्टी में अंतिम निर्णय एआईसीसी करती है। कौन व्यक्ति कहा से चुनाव लड़ेगा और क्या जिम्मेदारी निभाएगा ? उन्होने आगे कहा-मुझे लगता है कि जल्द ही पहली लिस्ट आ जाएगी। अक्टूबर के महीने में पहली लिस्ट आ जाएगी। मैने पिछली बार टोंक से चुनाव लड़ा था, लोगों ने ऐतिहासिक वोटो से जीते दर्ज करवाई थी। मैंने आज यही आग्रह लोगों से मतदाताओं से किया है, कि पिछली बार से ज्यादा जीत इस बार हो।