India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: भजनलाल सरकार के देवस्थान विभाग की तरफ से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत एक फरवरी को धौलपुर जिले से 620 यात्री विशेष ट्रेन द्वारा रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। बता दें कि यह ट्रेन अलवर से होते हुए भरतपुर जाएगी, जिसमें भरतपुर रेलवे स्टेशन पर वहां से और धौलपुर से कुल 620 यात्रियों को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।
धौलपुर और भरतपुर के सभी 620 वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को देवस्थान विभाग के कर्मचारी की तरफ से भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की जानकारी दी गई है। इस यात्रा के लिए विभाग के कर्मचारियों की ओर से मोबाइल पर कॉल के साथ मैसेज भी भेजा जा रहा है। सभी तीर्थ यात्रियों को 11बजे तक पहुंच कर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जिसमें वक्त के साथ सभी संबंधित प्रक्रिया को पूरी की जा सके।
बता दें कि हर साल तीर्थ यात्रा के लिए राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के द्वारा आवेदन मांगे जाते हैं। जिसमें वहां जानें वाले लोगों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है। वहीं एक फरवरी को जो भी तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं, उन सभी का चयन 2023 में किया गया था। बता दें कि रामेश्वरम जानें वाले लोगों के लिए 8 दिन तक ट्रेन में रहने का इंतजाम देवस्थान विभाग के साथ राजस्थान सरकार की तरफ से किया जाता है। यह यात्रा यात्रियों के लिए बिल्कूल फ्री रहती है।
Also Read: Rajasthan News: CM Bhajan Lal Sharma ने 4 बड़े ऐलान किए, जानिए 4 बड़ी घोषणाएं
Also Read: India U19 vs New Zealand U19: टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड…