India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। 6 महीने पहले भी उन्हें ऐसी ही धमकी मिली थी। जानकारी के मुताबिक, दौसा सेंट्रल जेल से एक कैदी ने सुबह करीब 3 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी। पिछले छह महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 जनवरी को जयपुर सेंट्रल जेल से मुकेश नाम के पोक्सो अपराधी ने भी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शर्मा को गोली मारने की धमकी दी थी।
धमकी की सूचना पर लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल और जेल अथॉरिटी जयपुर के निर्देशन में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया है। मामले में एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जेल से 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले का नाम निमो है। वह दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है। और वह दार्जिलिंग का रहने वाला है।
पुलिस सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी निमो से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वह फोन भी बरामद कर लिया है जिससे धमकी दी गई थी। इसके अलावा जेल में काफी आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। दूसरी ओर, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ की निगरानी में जांच चल रही है।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!