RAJASTHAN NEWS: नहरो में आ रहे केमिकल युक्त गंदा काला पानी व स्थानीय जलदाय विभाग की डिग्गीयो में दलदल के बीच भरे गंदे पेयजल पानी की शहर में सप्लाई देने के विरोध में आज सोमवार को तीसरे दिन भी सार्वजनिक तौर पर लोगों का गुस्सा फूटा तथा लोगों ने सैकड़ों की तादाद में शहर में नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।
स्थानीय उपखंड कार्यालय पहुंचकर जलदाय विभाग एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा। लोगों का आरोप है कि नहरों में पंजाब की फैक्ट्रियों का चमड़े के केमिकल युक्त गंदा पानी मिलाया जा रहा है । जिससे क्षेत्र में नहरों से काला पानी पहुंच रहा है । जिसकी लंबे समय से मांग उठाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
उधर स्थानीय जलदाय विभाग के जल स्टोरों की हालत भी दयनीय बनी हुई है। वर्षों से डिग्गीयो की सफाई नहीं हुई है । जिससे इनमे 10 से 12 फुट तक दलदल जमा हो चुकी है । इस दलदल में ही पानी स्टोर किया जा रहा है । इनमें मृत मवेशियों सहित गंदगी का आलम है। वही पानी शहर के घरों तक परोसा जा रहा है। जिससे हालात घातक बन रहे हैं।
क्षेत्र में कैंसर के रोगी बढ़ रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन सहित स्थानीय जलदाय विभाग के आला अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके विरोध में तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। लोगों ने सामूहिक तौर पर आंदोलन करते हुए कहा कि जब तक सुधार नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। उधर 2 दिन से जलदाय विभाग में 6 लोगों द्वारा भूख हड़ताल धरना भी जारी है।