India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा। शनिवार को नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी को लेकर किए ट्वीट पर कहा कि हिंदी में सामान्य एक कहावत है। मैं राहुल गांधी की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कहा जाता है ना कि चोर की दाढ़ी में तिनका।
नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर शेखावत ने कहा कि मदन राठौड़ जी जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं। लगभग 30 साल से मेरा और उनका संबंध है। जब मैं छात्र राजनीति में था, तब से लेकर आज तक मैं पूरे भरोसे और विश्वास के साथ एक बात कह सकता हूं कि मदन जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, नए उत्साह और नए जोश का संचार होगा।
भाजपा का कमल हर गांव तक खिलेगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कुनबा और ज्यादा मजबूत होकर फैलेगा। आने वाले पंचायती राज, विधानसभा के उप चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में जनता एक बार फिर भाजपा को आशीर्वाद देगी। हम सब लोग मिलकर भाजपा का कमल हर गांव तक खिलाएंगे, जिसके लिए उद्देश्यपूर्ण होकर काम करेंगे।
Also Read : Rajasthan Politics: पूर्व CM वसुंधरा राजे का छलका दर्द, बोलीं- ‘राजनीति में हर किसी को…’
Also Read : कुछ समय बाद इन देशों में नहीं बचेंगे लोग!