India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News : रेलवे ने इस भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों को राहत दी है। गर्मियों में छुट्टियों की वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में टिकट के लिए जगह नहीं है। इसी परेशानी को देखते हुए 7 दर्जन ट्रेनों में कोच बढ़ाने का फैसला रेलवे ने लिया है। 1 जून से 2 जुलाई तक 41 जोड़ी रेल सेवाओं में कई 82 कोच अस्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं। उदयपुर सिटी से 1 से 30 जून तक और खजुराहो से 3 जून से 2 जुलाई तक 1 जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे।
इस सप्ताह आरक्षण, पूछताछ, पार्सल, बुकिंग जैसे विभागों में कार्यरत 33 रेल कर्मचारियों को टिकट चेकिंग कार्य में लगाया गया है। जल्द ही 50 अन्य रेल कर्मचारी भी जोड़े जाएंगे। आगरा रेल मंडल में महीनों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि यात्रियों को जरूरत के समय ट्रेन में टीटीई नहीं मिल रहे हैं। रेलवे प्रशासन भी जानता है कि स्टाफ की कमी के कारण ट्रेनों में टिकट चेकिंग के लिए जाने वाले स्टाफ की काफी कमी है। टिकट चेकिंग स्टाफ पर काफी लोड है। बुधवार को भी 21 घंटे लेट रहीं ट्रेनें उधर, बरेली में भी ट्रेनें ट्रैक पर न चलने के कारण यात्रियों को पूरे दिन प्लेटफॉर्म पर परेशान होना पड़ा। बुधवार को भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 21 घंटे देरी से आईं।
192 लोगों ने टिकट कैंसिल कराए। वे अपनी यात्रा कैंसिल कर घर लौट गए। एक तो भीषण गर्मी और दूसरा ट्रेनों का घंटों इंतजार। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मानसून आने से पहले हर सेक्शन में ट्रैक मेंटेनेंस का काम पूरा करना है।
50 अन्य रेल कर्मचारी भी जल्द जोड़े जाएंगे। आगरा रेल मंडल में महीनों से शिकायतें आ रही हैं कि यात्रियों को जरूरत के समय ट्रेन में टीटीई नहीं मिल रहे हैं। रेल प्रशासन भी जानता है कि स्टाफ की कमी के कारण ट्रेनों में टिकट चेकिंग के लिए स्टाफ की कमी है। टिकट चेकिंग स्टाफ पर काफी लोड है। बुधवार को भी 21 घंटे लेट रहीं ट्रेनें उधर, बरेली में भी ट्रेनों के पटरी पर न चलने के कारण यात्रियों को पूरे दिन प्लेटफॉर्म पर परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन 7 दर्जन ट्रेनों में थर्ड एसी और सेकंड क्लास की ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किन ट्रेनों में कोच बढ़ाए जा रहे हैं।
-बीकानेर- दिल्ली सराय
– दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी
– हिसार- कोयंबटूर
-बीकानेर-दादर
-उदयपुर सिटी-जयपुर
– बीकानेर-कोलकाता
-बीकानेर-पुरी
– बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस
– जयपुर-जोधपुर
-अजमेर-अमृतसर
– अमृतसर-अजमेर
– मदार-कोलकाता एक्सप्रेस
– उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी
– अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जन शताब्दी
– उदयपुर सिटी-खजुराहो रेल सेवा
– जयपुर-दिल्ली कैंट
– दिल्ली कैंट-बठिंडा रेल सेवा
– बाड़मेर-यशवंतपुर
– जोधपुर-इंदौर
-इंदौर-भगत की कोठी
– उदयपुर सिटी-शालीमार
– जयपुर-उदयपुर सिटी रेल सेवा
– उदयपुर-असरवा
– जोधपुर-वाराणसी सिटी
– वाराणसी सिटी-जोधपुर
– जोधपुर-वाराणसी सिटी
-अजमेर-आगराफोर्ट
– जोधपुर-गांधीधाम
-जोधपुर-दादर
– भगत की कोठी-दादर
– अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
– श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस
– दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस
– जोधपुर-साबरमती
– साबरमती-जैसलमेर
– उदयपुर-पटना स्पेशल
-अजमेर-सोलापुर स्पेशल ट्रेन
-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
– बीकानेर-हरिद्वार
– बाड़मेर-ऋषिकेश
-ऋषिकेश- श्रीगंगानगर रेलवे सेवा
Also Read: