इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस ऑफिस में सम्बोधन करते हुए कहा की जब ईडी मुझसे पूछताछ कर रही थी तो उस समय में अकेला नहीं था मेरे साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता थे और एक व्यक्ति को सवालों से थकाया जा सकता है।
लेकिन पुरे कांग्रेस नेताओं को नहीं थकाया जा सकता। उन्होंने कहा की उस कमरे में जब ईडी मेरे से पूछताछ कर रही थी तो में उस कमरे में अकेला नहीं था मेरे साथ देश का हर वो व्यक्ति था जो इस देश की सत्ता से, सरकार से लड़ना चाहता है।
राहुल गांधी ने कहा कि जब आखरी दिन था। तो ईडी के अधिकारियो ने मेरे से एक सवाल पूछा कि आपको इतने दिनों से सवाल किये जा रहे है और आप सभी सवालों को आराम से सुनते भी है और उनका जवाब भी दे रहे है आप में इतना धैर्य कैसे आया है।
मैंने उनको कहा की 2004 से लेकर अब तक में कांग्रेस में कार्य कर रहा हूँ धैर्य तो आएगा ही क्योकि कांग्रेस का हर नेता धैर्य से कार्य करता है। राहुल गांधी ने सचिन पायलट का नाम लेकर कहा कि कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता में धैर्य है जैसे यहाँ पर सचिन पायलट जी है में हूँ और हमारे और भी सभी नेताओं में धैर्य है। जैसे ही सचिन पायलट का नाम आया तो सभी समर्थको ने नारेबाजी भी की।
जब राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने कहा की चीन ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ है और ऐसे समय में सरकार को हमारी सैन्य शक्ति को बढ़ाना चाहिए लेकिन मोदी सरकार तो ऐसी नीतिया बना रही है की हमारी सैन्य शक्ति और भी घट रही है अगर भविष्य में कभी युद्ध होता है तो इस प्रकार की गलतियों का खामयाजा हमें उस समय भुगतना पड़ सकता है।
और देश के लिए सबसे आवश्यक है देश के युवा का विकास और भविष्य जिसे हमने सुरक्षित रखना है लेकिन मोदी सरकार ऐसी नीतिया बना रही है जिससे कुछ खास लोगो को ही लाभ हो रहा है और जो युवाओं के खिलाफ होने के साथ -साथ देश हित में भी नहीं है ऐसा करने का परिणाम सरकार को भविष्य में देखने को मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 24 घंटे में सामने आए 102 कोरोना के नए मामले, एक्टिव केस 700 पार