India News (इंडिया न्यूज़ ), PM Modi Jodhpur Visit: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के जोधपुर आएंगे। पीएमओ की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जहां वो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी, जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे, इसके साथ ही जोधपुर हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ की आधारशिला रखेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोर्चा संभाल रखा है। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं। संदिग्ध वाहनों और होटल-सरायों में चेकिंग अभियान जोरों पर चल रही है। तो वही, भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के जोधपुर दौरे को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा कार्यकर्ता जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।