इंडिया न्यूज, Rajasthan News: राजस्थार में आज रात 8 बजे से 11 बजे तक पेट्रोल पम्प बंद रहने वाले हैं। ऐसे में यदि आप वाहन में तेल डलवाना चाहते हो तो अभी इस कार्य को पूरा कर लिजिए। नहीं तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार सेल कमीशन को बढ़ाने की मांग को लेकर आज प्रदेश के करीब 6700 पेट्रोल पम्प बंद रहने वाले हैं। वहीं आज पेट्रोल पंप डीलर सरकारी तेल कंपनियों के आॅयल डिपो से पेट्रोल-डीजल भी नहीं खरीदेंगे। इसके चलते आने वाले एक-दो दिन में पेट्रोल-डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
पेट्रोल पंप मालिकों की मांग है कि पेट्रोल-डीजल पर उन्हें मिलने वाले कमीशन को बढ़ाया जाए। उनका कहना है कि 2017 के बाद से उनके कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जब पेट्रोल 60 से 70 रुपए में और 45 से 50 रुपए में डीजल मिला करता था।
उस समय से अब तक उन्हें वहीं कमीशन मिल रहा है। जबकि अब पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपए से पास है। बता दें कि अब पेट्रोल पम्प मालिकों को पेट्रोल पर 3.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 2.58 रुपए प्रति लीटर का कमीशन मिलता है। जिसे और बढ़ाने की मांग पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें : पैतृक गांव में किया गया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग