इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने भरतपुर इलाके में पकड़ा एक ट्रक चालक, जो ट्रक के टायरों में मोबाइल छुपकर ले जा रहा था, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दे की यह मोबाइल अमेज़न कंपनी ने बिलासपुर से हैदराबाद के लिए भेजे थे। और रास्ते में ही इन मोबाइल्स को चुराने के लिए डिजिटल लॉक तोडा गया।
इस चोरी में ट्रांसपोर्ट कंपनी का हाथ होने की आशंका जाहिर की गई है क्योकि इसी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के ट्रक से फोन चुराए गए और इसी कंपनी के दूसरे ट्रक के टायर में फ़ोन छुपकर लेजाया जा रहा था।
Amanzon ने 406 मोबाइल 8 जून को गुड़गांव से हैदराबाद भेजे थे , जो रस्ते में ही ट्रक का डिजिटल लॉक तोड़कर चुरा लिए गए थे। पहाड़ी थाना पुलिस को जैसे ही इस बात की सुचना मिली तो तुरंत पुलिस ने उस रास्ते पर नाकाबंदी करवा कर ट्रक को पकड़ लिया और ट्रक के टायरों के बीच में कार्टन में जब छानबीन की तो आठ कार्टन में मोबाइल मिले, जो पुलिस ने जब्त किये और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
इस घटना की सुचना ट्रांसपोर्ट मालिक ने ही दी कि उनके कर्मचारियों की मिलीभगत होने के कारण उनके कर्मचारियों ने पहले कंटेनर का लॉक तोडा और फिर मोबाइल चोरी किये गए बता दे की इस टांसपोर्ट कंपनी के मालिक बिलासपुर के है और इनकी कंपनी के छह सौ ट्रक बड़ी कंपनी के मॉल को ट्रासपोर्ट करते है। और इस बार कंपनी के ट्रक में एप्पल के सभी फोन जा रहे थे। जो चोरी किये गए।
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान में हुआ योग, मंत्रियों ने जगह-जगह आयोजित किए गए कार्यक्रमों में लिया हिस्सा