India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की शाहपुर सेट के विधायक लालाराम बैरवा द्वारा संकल्प यात्रा शहर में बनेड़ा एसडीएम के कार्य प्रणाली को लेकर उनको चेतावनी दी गई। उनका यह वीडियो वायरल हो गया है। रायला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रस्तुत हुए विधायक बैरवा द्वारा उपखंड अधिकारी को अवैध कोयला भट्ठियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। जिसके चलते अचानक उन्होंने एसडीएम को कार्यवाही करने को लेकर खरी खोटी सुनाई। विधायक लाल नाम एवं एसडीएम नेहा छिपा की भैंस का वह वीडियो सामने आ रहा है। इसमें विधायक एसडीएम से कहते नजर आ रहे हैं कि आपकी नई-नई नौकरी है तकलीफ होने लगेगी।
विधायक लालाराम बैरवा द्वारा बनेड़ा एसडीएम नेहा छिपा को धमकाते हुए कहा गया की जनता द्वारा हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा गया है। जनता की सुनवाई जरूर होनी चाहिए। बनेला क्षेत्र में कोयले की भाटिया क्यों नहीं हटाई जा रही। इससे पहले आप लोग कैसे कम कर रहे थे उससे मुझे कुछ लेना देना नहीं है। परंतु अब सरकार बदल चुकी है तो अपने काम के तरीके में भी बदलाव लाना होगा नहीं तो अपना इंतजाम कर ले। आपकी अभी नई-नई नौकरी है तकलीफ हो जाएगी।
असल में शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा द्वारा शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रायला गांव में विकसित भारत यात्रा के चलते लगे शिविर का निरीक्षण किया गया। यहां भैरव द्वारा शिविर में मौजूद बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छिपा को कांग्रेस सरकार के समय कोटडी क्षेत्र में हुए भट्टी कांड की याद दिलाई गई।
ये भी पढ़े- Rajasthan News: सचिन पायलट हुए रेस से बाहर, अब कौन बनेगा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष?