Thursday, July 4, 2024
HomeजयपुरRajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 13 IPS...

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 13 IPS अधिकारियों के तबादले

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में बड़ा फरबदल देखने को मिल रहा है। राज्य में कुछ ही दिनों के अंदर आईपीएस अधिकारियें के तबादले की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि बुधवार को 13 अफसरों के तबादले हुए हैं। इस फैसले में राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में डीजी का पद दिया गया है।

कहां किस आईपीएस अफसर का हुआ तबादला

लिस्ट के मुताबिक हिंगलाजदान को आईजी, नियम जयपुर लगाए गए है। राघवेंद्र सुवास-आईजी, रेलवेज, जयपुर लगाए गए है। प्रसन्न कुमार खमेसरा आईजी, सीआईडी (क्राइम ब्रांच) लगे हैं। विदत्त गौड़ आईजी, कोटा रेंज बनाए गए हैं। वहीं गौरव श्रीवास्तव आईजी सीएम सुरक्षा और मुख्यमंत्री सतर्कता में लगाए गए हैं।

देखें और भी अफसरों की सूची

वहीं उन अफसरों के अलावा राजेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त, जोधपुर। विकास कुमार आईजी, जोधपुर रेंज। जय नारायण आईजी, पुलिस इंटेलिजेंस, जयपुर। राहुल प्रकाश आईजी, भरतपुर रेंज। अंशुमन भोमिया आईजी, आतंकवाद निरोधक दस्ता। ओम प्रकाश-II- उपमहानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज। अनिल कुमार टांक आईजी, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय में लगाए गए हैं।

Also Read: Health Tips: सर्दी के मौसम में हो रही बारिश, खाएं चीजें, शरीर रहेगा गर्म

Also Read: Rajasthan News: भैंरू बाबा मंदिर में 30 जनवरी को किया गया…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular