India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में 10 से भी ज्यादा हिरणों के शव मिले हैं। तो वहीं, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच शिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया। अब वन विभाग की टीम भी शिकारियों की तलाश में जुट गई है।
बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके में कल रात 10 से ज्यादा हिरणों के शिकार की घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठ गए। हिरणों के शिकार पर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया। मामले में वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शिकारियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए डीएफओ सविता दहिया, चौहटन डीएसपी कृतिका यादव, बाड़मेर एएसपी जसराम बोस, धोरीमन्ना डीएसपी सुखराम बिश्नोई और चौहटन एसडीएम सूरजभान बिश्नोई सहित वन विभाग पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें धैर्य रखने को कहा है।
Also Read: Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगी झट से राहत