India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: गुजरात के बाद अब चांदीपुरा वायरस ने राजस्थान में दस्तक दे दी है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में तीन साल का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद राजस्थान में पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
डूंगरपुर में जो बच्चा चांदीपुरा पॉजिटिव पाया गया है, उसे उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत थी। 18 जुलाई को दो बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे लैब भेजे गए थे, जिसके बाद रिपोर्ट आई जिसमें तीन साल का बच्चा चांदीपुरा वायरस से पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल बच्चे को आइसोलेशन में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है। राजस्थान के सभी जिलों में ऐसे संदिग्ध लक्षण वाले बच्चों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं।
चांदीपुरा वायरस ज्यादातर छोटे बच्चों में देखने को मिलता है, जो सैंडफ्लाई के जरिए फैलता है। जिसके बाद बच्चे में उल्टी, दस्त, बुखार जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। इस वायरस में मृत्यु दर 85 फीसदी है।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!