India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षकों के दुर्वयव्हार को लेकर एक्शन मोड़ पर आ गए हैं। उन्होंनें इसी क्रम में शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाले टीचर की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने के लिए चाहे मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए, मगर मैं ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई कर के रहूंगा।
बता दें कि राजस्थान के सराकरी स्कूलों में गलत व्यनवहार करना वहां के शिक्षकों को भारी पड़ने वाला है। बालिकाओं के साइकिल वितरण समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ न सिर्फ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी, बल्कि निलंबन के साथ उनकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चालाया जाएगा।
बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री ने दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षकों को स्पष्ट तरीके से हिदायत दे दी है कि उनका व्यवहार शिभा विभाग को शर्मसार करता है। उन्होंने कहा है कि मैं ऐसे शिक्षकों को बिल्कूल भी नही छोडूंगा। साथ ही ऐसे शिक्षकों की सिफारिश करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अगर इसके लिए मुझे फांसी पर भी चढ़ना पड़े, लेकिन में शिक्षकों के विरूद्घ कार्वाई करके रहूंगा।
Also Read: Tips To Control Anger: क्या आपको भी आता है ज्यादा गुस्सा? जानें इसे शांत करने के उपाय