India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रीट की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मंत्री दिलावर ने रीट की परिक्षा बंद होने को लेकर खबरें गलत और भ्रामक हैं। राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली रीट परीक्षा को बंद करने का फैसला अभी नहीं लिया गया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रीट की परीक्षा बंद होने को लेकर खबरें वायरल हो रहीं थी, जिसके बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षा को लेकर बयान जारी किया है। शिक्षा मंत्री दिलावर ने स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि यह खबर भ्रामक है। मंत्री दिलावर ने कहा कि अधिकारियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने और युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के अन्य तरीकों पर विचार करने के लिए कहा गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार ने REET परीक्षा रोकने का फैसला किया है।