India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जिला कलक्टर सीताराम जाट ने राजस्थान के डीडवाना
जिले में विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूरा कराने के लिए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए अवैध मादक पदार्थो, शराब इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये है। बता दें कि अवैध खनन एवं परिवहन विभाग की कार्यवाही, ओवरलोड वाहनों के विरूद्व की गई कार्यवाही, हथियार जमा किये जाने की स्थिति की समीक्षा की गयी।
आपको बता दें कि जिला कलक्टर ने कारागारों में चौकसी रखने के संबंध में ये निर्देश दिये है। संवेदनशील/ अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में विशेष कार्यवाही किये जाने बात पर निर्देशित किया गया। जिले में स्थापित चैक पोस्टों पर अवैध मादक पदार्थों, शराब इत्यादि के अवैध परिवहन, भण्डारण इत्यादी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही समय-समय पर किया जाने एवं अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन के द्वारा समय-समय पर संयुक्त रूप बैठके आयोजित करते हुए आपसी सामजंस्य स्थापित कर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।
राज्य के अन्य जिलों की अपेक्षा कार्यवाही संतोषजनक नहीं पाये जाने के दृष्टिगत आबकारी विभाग व खनन विभाग को विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्योराम वर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी डीडवाना, खनन अभियन्ता खान एवं भू-विज्ञान विभाग मकराना, जिला आबकारी अधिकारी डीडवाना-कुचामन, प्रभारी अधिकारी उपकारागृह डीडवाना उपस्थित रहे।