India News(इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किसानों को सौगात दी है। दरअसल, सीएम गहलोत ने 20 लाख किसानों को सब्जियों की बीज का किट उपलब्ध कराएगी। इस पर कृषक कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपये राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत खर्च होंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। सीएम गहलोत की इस मंजूरी से प्रदेश के 5 लाख किसानों को 500 वर्गमीटर क्षेत्र में एकल फसल और 15 लाख किसानों को 100 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए कोम्बो किचन गार्डन किट प्रदान किये जायेंगे।
इसके अलावा कॉम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल के लिए भिण्डी, टिण्डा, मिर्च, लौकी, ग्वार, टमाटर, बैंगन, गाजर, पालक, मिर्च, मूली, मटर और ककड़ी के बीज शामिल हैं।
इसमें रबी 2023-24 के लिए 11 लाख ,खरीफ-2023 के लिए 7 लाख और जायद-2024 के लिए 2 लाख किट वितरण का टारगेट है। CM ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।