India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के शासन काल में युवा और उनके पिता की आंखों में आंसू रहते थे, क्योंकि बार- बार पेपर लीक हो रहे थे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को सीकर दौरे पर आए। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने खाटू बाबा के स्पेशल कॉरिडोर की घोषणा की है। सौ करोड़ तो खाटू के लिए पहला बजट है। विधानसभा में प्रदेश के हर जिला और विधानसभा को सौगात दी गई है। राज्य में पानी से जुड़ी परियोजना के बारे में सीएम ने कहा कि जिस परियोजना का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं, उसका उद्घाटन भी पीएम नरेंद्र मोदी ही करते हैं।
पंडित हरीनाथ चतुर्वेदी की 100वीं शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सीकर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ते जा रहा है और देश वह प्रदेश व सीकर का नाम रोशन कर रहे है। कोटा में तो सिर्फ कोचिंग चलती है, लेकिन सीकर में छात्र पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की नींव भी मजबूत होती है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा में सुधार और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह की घोषणाएं भी की है।
सीएम ने कहा कि अगले दो साल में 20 आईटीआई और दस पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे हैं। राजस्थान सरकार युवाओं के विकास के लिए युवा नीति 2024 लेकर हम आ रहे हैं। जिससे युवाओं का विकास होगा। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के शासन काल में युवा और उनके पिता की आंखों में आंसू रहते थे, क्योंकि पेपर लीक हो रहे थे। हम सरकार में आने से पहले एसआईटी गठित करने का वादा करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने राजस्थान के युवाओं की आंखों में आंसू लाए है। उन्हें किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे, धीरे-धीरे जांच बढ़ रही है। जिस किसी ने भी युवाओं के साथ धोखा किया है, उन्हें राजस्थान सरकार किसी कीमत पर छोड़ने वाली नहीं है।
इस साल करीब एक लाख नई भर्तियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस पार्टी ने किया है, लेकिन यमुना जल को लेकर केंद्र या हरियाणा सरकार से बात की क्या? हमारी सरकार ने हरियाणा से इस मामले को लेकर बात की।
हरियाणा के सीएम ने भी वहां कि हरियाणा कि विधानसभा में राजस्थान के सीकर, चूरू और झुंझुनू को तीन पाइप लाइन के जरिए पानी देने की बात कही थी। लोग कहते हैं कि यमुना का पानी आने में देरी हो रही है तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि यह कोई एक नल की पाइपलाइन आनी है क्या, जब कोई योजना बनती है उसमें समय लगता ही है।
पहले हमारा पानी अरब सागर की तरफ जाता था, उसे भी हमने संरक्षण कर लिया है, अब उसका उपयोग भी हम कर सकते हैं। यदि बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू होगी तो उद्योग वह पर्यटन दोनों ही प्रदेश में बढ़ेंगे।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…