India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को चार बड़े ऐलान किए है। उन्होंने कहा है कि, पीएम मोदी ने जो गारंटियां दी थीं उन्हें पूरा करने का समय आ गया है।
1. किसानों की ओर ध्यान देते हुए, संकल्प पत्र में ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को प्रति परिवार 6 हजार रुपए सालाना से बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जा रहा है। पहले चरण में प्रति परिवार की सहायता राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए सलाना करने का सीएम ने ऐलान किया है।
2. वहीं . नीतिगत दस्तावेज-संकल्प पत्र के जरिए गेहूं की फसल को MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बोनस दिया जाएगा। इसके लिए 2 हजार 700 प्रति क्विंटल पर खरीदे जाने की व्यवस्था की जाएगी। पहले चरण में
रबी की अगली फसल में गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 125 रुपए प्रति क्विंटल उपलब्ध कराया जाएगा।
3. जरूरतमंद लोगों को समुचित सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी। इसके लिए एक हजार 500 रुपए मासिक सुरक्षा पेंशन देने का ऐलान किया है। पहले चरण में वर्तमान में देय एक हजार रुपए मासिक पेंशन को बढाया जाएगा। 1150 रुपए मासिक पेंशन दिया जाएगा।
4. प्रदेश में रह रहे पाक-विस्थापित लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।