India News (इंडिया न्यूज़), RAJASTHAN NEWS: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ढाई महीने बाद 4 मई को डूंगरपुर के ओबरी गांव के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री ने सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ओबरी कस्बे में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया और लोगों को संबोधित किया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 मई को सुबह 12.30 बजे हेलिकॉप्टर से डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा के ओबरी कस्बे में पहुंचे।
मुख्यमंत्री यहां महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया और शिविर में आने वाले लाभार्थियों से बात भी की और इस दौरान महंगाई शिविर स्थल के पास एक आमसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने आगामी रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्ट मोबाइल फोन देने की बात कही साथ ही 3 साल तक फ्री रिचार्ज देने की बात कही।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सभा स्थल तक पहुँचने पर जमकर नारेबाजी की गई “अशोक गहलोत जिन्दाबाद के खूब नारे लगाए गए। साथ ही विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने ज्ञापन दिया।
ALSO READ: मंत्री शाले मोहम्मद का पोकरण दौरा, महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया