India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राजस्थान के मथुरा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से कोटा होकर जानें वाली चार ट्रेनों के डेट और समय में बदलाव किया गया है। आइए जानते है कि कौन से ट्रेन के रूट में बदलाव किए गए हैं।
1. गाड़ी नंबर 12217/12218 कोच्चीवाली चंडीगढ़, कोच्चीवाली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी और 3 फरवरी को चलने वाली गाड़ी और चंडीगढ़ से 27 दिसंबर, 3, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी और दो फरवरी को अपने वर्तमान स्टेशन की जगह दोनों दिशा में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।
2. गाड़ी नंबर 12903/12904 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस 25 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाली गाड़ी अपने वर्तमान स्टेशनों की जगह माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।
3. गाड़ी नंबर 12907/12908 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी और 4 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी और हजरत निजामुद्दीन से 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी और 1, 5 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान स्टेशनों की जगह दोनों दिशा में माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होते हुए जाएगी।
4. गाड़ी नंबर 12907/12908 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी और 1, 3 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी और हजरत निजामुद्दीन से 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और 2, 4 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान स्टेशन की जगह दोनों दिशा में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होते हुए चलेगी।
Also Read: Covid New variant: मौजूदा वैक्सीन कोविड के नए वेरिएंट पर काम करेगा? जानें एक्सपर्ट्स का क्या है जवाब