India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सरकार को केंद्र सरकार ने दो बड़ी सौगातें दी हैं। बता दें कि, केंद्र सरकार ने झुंझुनूं जिले के पिलानी और सीकर के सालासर बालाजी तक रेलवे लाइन को (government of rajasthan) मंजूरी दे दी है।
पिलानी और धार्मिक नगरी सालासर बालाजी अब रेलवे से जुड़ने जा रहे हैं। बता दें कि, मशहूर पिलानी और धार्मिक नगरी शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर है। केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहेल ये दो बड़ी सौगातें दी है। बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे ने मंजूरी पत्र जारी किया था। जल्द ही 60 लाख रुपये की लागत से लोहारू से पिलानी तक 24 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
Also Read: Rajasthan: बांसवाड़ा में हैवानियत की सारी हदें पार, पत्नी का किया…
वहीं सुजानगढ़ से सालासर तक 45 किमी लंबी रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी की जाएगी। इस कार्य में 11.25 लाख रुपये तक की लागत आएगी। बता दें कि, लंबे इंतजार के बाद ये कार्य शुरू किए जाएंगे। लंबे समय से शेखावाटी के इन दो महत्वपूर्ण स्थानों को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग चल रही थी अब ये सपना पूरा होगा।
Also Read: Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, आंधी के साथ गिरेंगे ओले, जानें मौसम का मिजाज