India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना में बीपीएल परिवारों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। महंगाई राहत कैंपों में मात्र उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। राज्य सरकार से जारी तकनीकी सॉफ्टवेयर में परेशानी के चलते यह रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है।
जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने भी रखा गया है। राज्य सरकार की ओर से शुरु किये गए मंहगाई राहत शिविरों विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिये लाभार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन मंहगाई राहत शिविरों में सोई गैस सिलेंडर में छूट प्राप्त करने के लिये बीपीएल परिवारों की बजाय केवल उज्जवला योजनाओं से जुड़े परिवारों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जिसके चलते बीपीएल परिवारों को रसोई गैंस में मिलने वाली राहत से वंचित ना होना पड़ जाए।
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को 5 सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देनें की घोषणा की गई है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत 30 पीएस में शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर को भी मामले से अवगत करवाया था। राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक अप्रैल से सस्ती दर पर प्रतिमाह एक सिलेंडर देनें का प्रावधान है।