India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: प्रदेश में बारिश की आपदा को लेकर आपदा मंत्री के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के ट्वीट के बाद भाजपा अध्यक्ष किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है।
प्रदेश में बारिश की आपदा को लेकर आपदा मंत्री के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के ट्वीट के बाद भाजपा अध्यक्ष किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान सरकार के आपदा मंत्री रहे डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं,और उन्होंने भावनात्मक होकर इस्तीफा दिया है। वहीं, हमने किरोड़ी मीणा जी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है और स्वीकार करेंगे भी नहीं।
भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मेरी आपदा मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से बातचीत हुई है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो फिर से हमारे साथ जुड़ेंगे। तो वहीं, गौरतलब है कि आज सवेरे ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक ट्वीटर पोस्ट सामने आई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि राज्य में आपदा की इस स्थिति में लोगों को आपदा मंत्री के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।
Also Read –