इंडिया न्यूज, Rajasthan News: राज्यसभा में धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह को पार्टी से निकाल दिया गया है। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में शोभारानी ने क्रॉस वोटिंग कर दी थी। जिसके बाद केंद्रीय अनुशासन समिति ने यह फैसला करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
समिति ने कुशवाह को भेजे निष्कासन के पत्र में कहा कि आपको स्पष्टीकरण देना चाहिए था लेकिन आपने तो पार्टी नेतृत्व पर गलत आरोपों लगा दिए। इसकी को आपकी सफाई मानकर यह फैसला लिया गया है। बता दें कि शोभारानी कुशवाह ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को अपना वोट दे दिया था।
जानकारी के अनुसार विधायक शोभारानी ने पार्टी को जवाब में यह कहा था कि मैं भाजपा से टिकट लेने नहीं गई थी। ना ही कुशवाह समाज भाजपा से टिकट लेने गया था। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी ने मुझे टिकट देकर प्रदेश के कुशवाह समाज को साधने के कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि नेता की पहचान कार्यकर्ता से होती है, पार्टी से नहीं।
बता दें कि 10 जून को राजस्थान में चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे। इनमें से तीन कांग्रेस ने जीती थी तो एक पर भाजपा को विजय मिली थी। इन्हीं चुनावों में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया था। जिसके बाद पार्टी ने उनको प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। इसके साथ केंद्रीय अनुशासन समिति ने उनसे नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा था।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 88 नए मामले, एक्टिव केस 600 के करीब पहुंचे