India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राजस्थान में मौजूदा सरकार के नए प्लान के तहत उदयपुर को लोगों को 12 महीने तक पीने का पानी मिलेगा। वहीं पर्यटकों को लबालब भरी झीलें भी दिखने को मिलेगी।
उदयपुर शहर को अब बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिसकी राह पिछले कई वर्षों से देखी जा रही थी वो सपना सच होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार उदयपुर के वासियों को 12 माह तक पीने का पानी और वहां घुमने आ रहे पर्यटकों को 12 माहीने तक लबालब भरी झीलें दिखेगी। इसी प्लान के तहत प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा और असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया उदयपुर के बड़े बांध का शिलान्यास करने जा रहे हैं। बता दें कि इस योजना की घोषणा कांग्रेस की पीछली सरकार गहलोत के कार्यकाल में की गई थी।
दरअसल राजस्थान सरकार की तरफ से स्वीकृत उदयपुर शहरवासियों की दशकों तक प्यास बुझाई जा सकती है। वहीं राज्य के जल संसाधन विभाग के मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने उदयपुर वासियों के हित में सोचते हुए इस योजना को स्वीकृत किया है, जिसका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा।
मंत्री सुरेश सिंह रावत ने परियोजवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर कि पेयजल आपूर्ति मांग को सुनिश्चित करने के लिए साल 1973-74 में देवास- प्रथम गोराणा बांध का निर्माण किया गया था। जिसकी 120 एमसीएफटी की 120 क्षमता है। वहीं साल 2011 में उदयपुर शहर की पेयजल मांग के मुताबिक देवास द्वितीय परियोजना की परिकल्पना की गई है।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…