India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम भजनलाल कांग्रेस के एक-एक फैसलों में बदलाव करती नजर आ रही हैं। दरअसल 18 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल की अध्यक्षता में बैठी गई। जिसमें फैसला लिया गया कि पूर्व की सरकार में बीते 6 महीनों में जो भी फैसले लिए गए हैं, उनकी जांच की जाएगी। इसके लिए समिति का गठन भी किया जाएगा। जिसे तीन महीनें के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
बैठक में उन फैसलों के अलावा और भी कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें भाजपा के संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ प्रदेश में अब सैलानी सम्मान निधि को भी राजस्थान सरकार ने बहाल कर दिया है। इस फैसले से मीसा बंदियों की पेंशन बढ़ने वाली है। वहीं राज्य सरकार के गठन के दिन से 100 दिवसीय की कार्य योजना पर भी चर्चा किया गया।
राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि गरीब महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलेंडर का लाभ मिल रहा है। इस योजना में 70 लाख से ज्यादा परिवार शामिल होंगे। इसके साथ , अन्नपूर्णा रसोई योजना में जो बदलाव हुआ, इसके तहत लोगों को 600 ग्राम भोजन मिल रहा है। बता दें कि ये पहले सिर्फ 450 ग्राम हुआ करता था। थाली की प्राइस को 25 रूपये से 30 रूपये कर दी गई है। इसपर 22 रूपये का अनुदान राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
Also Read: Ram Mandir: 22 जनवरी को यूपी में नहीं बिकेगा मांस, मछली, योगी सरकार ने लगाया बैन