India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राज्य के बाड़मेर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हथियार तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 6 देशी पिस्टल, 14 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ये तस्कर एमपी से हथियार खरीद कर लाए थे, जिसके बाद दोनों बाड़मेर के सिणधरी और जालौर जिले में ये अवैध हथियार सप्लाई करने वाले थे।
हथियार तस्करों को अवैध हथियार बेचने से पहले ही पुलिस ने दोनों पर शिकंजा कस लिया है। सदर थाना ने दोनों को गिरफ्तार कर हथियार की तस्करी की खरीद फरोख्त के बारे में जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस ने बदमाशों के पास से 6 देशी पिस्टल, 14 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस को बरामद किया है।
वहीं इस घटना पर बाड़मेर के एसपी दिगंत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंग पर निगरानी रखने के दौरान पुलिस के डीएसटी टीम को खबर मिली थी कि हथियार तस्कर करणदास और उसका सहयोगी हनुमानाराम भारी मात्रा में एम पी से अवैध हथियार लाए हैं। जानकारी के अनुसार वो उसे बाड़मेर, सिणधरी और जालौर जिले के सांचौर में तस्करों को सप्लाई करने वाले थे।
Also Read: RBI Guideline: RBI कब कम करेगा लोन EMI? जानिए क्या कहना है SBI का?
Also Read: Facebook News: Facebook का कमाल, कंपनी के मालिक ने मिनटों में…
Also Read: Jaguar: लड़ाकू विमान Jaguar की गजब की फोटो वायरल, जानिए दुश्मन के लिए यमराज बने इस Fighter Jet की…