India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में ASI के द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जहां ASI ने केवल 2000 के लिए अपनी वर्दी को दागदार कर दिया। उसे एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ कर उसका पर्दाफाश कर दिया है।
टोंक जिले के अलीगढ़ थाने में तैनात ASI रामलाल खर्रा को एसीबी ने रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया और उसके द्वारा ली गए रिश्वत के पैसों को भी बरामल कर लिया है। एसीबी अब ASI के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
ASI रामलाल पीपलू पर परिवादी से रिश्वत देने का आरोप है। एसीबी टोंक के ASP राजेश आर्य ने कहा कि परिवादी ने बीते दिन ASI के खिलाफ ब्योरो के कार्यालय में शिकायत र्दज कराई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
परिवादी ने बताया कि उसका साला 21 दिनों से जेल में बंद है। जिसकी जमानत होनी थी लेकिन ASI रामलाल पीपलू चालान पेश करने के लिए 2000 रुपए की रिश्वत की लगातार मांग कर रहा था। जिसके बाद उसकी शिकायत र्दज कराई गई।
रिश्वत लेने के लिए ASI ने परिवादी को किसी गुप्त स्थान नहीं, बल्कि थाने के पास स्थित चाय की थड़ी पर बुलाया था। जहां पहले से मौजूद एसीबी ने उसे ट्रेप कर लिया। ASP राजेश आर्य ने कहा कि ASI रामलाल पीपलू उपखंड के कुरेड़ी गांव का निवासी है और वर्तमान में जिला मुख्यालय की केप्टन कॉलोनी में रह रहा है। उसे एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत राशि सहित रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। रामलाल पीपलू के कल अजमेर स्थित एसीबी अदालत में पेश किया जाएंगा।
Also Read: Bollywood: बेटी इरा की शादी में पूर्व पत्नी किरन राव को किस करते नजर आए Amir Khan
Also Read: Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को मिली जान से मारने…