India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: अमृत योजना -2 में लगातार देरी के बीच सीएम भजनलाल शर्मा और जल मंत्री के बाद अब मुख्य सचिव मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहे है। मुख्य सचिव 6 विभागों की क्लास लेंगे। अमृत योजना-2 में लगातार देरी के बाद अब मुख्य सचिव सुधांश पंत मीटिंग लेंगे। इस मीटिंग में सुधांश पंत देरी के कारणों की समीक्षा करेंगे। जल विभाग के इंजीनियर्स और WAPCOS कंपनी में सही तालमेल नहीं होने के कारण अमृत योजना दो का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है।
सीएम ,जल मंत्री के बाद अब मुख्य सचिव सुधांश पंत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत 2.0 को लेकर सख्त हो गए है।अमृत की DPR बनाने वाली WAPCOS कंपनी और इंजीनियर्स के सही तालमेल नही होने की वजह से अब तक योजना शुरू भी नहीं हो पाई, क्योंकि अब तक PHED में अमृत-2 के अरमान बातो में बह रहे थे। पिछले आठ महीनों से सिर्फ टिप्पणियों में ही केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना की DPR चल रही है।
अब मुख्य सचिव सुधांश पंत अमृत 2.0 योजना को लेकर मीटिंग करेगें,जिसमें 6 विभागों के एचओडी मौजूद रहेंगे। जलदाय विभाग के जिम्मेदारी इंजीनियर्स और WAPCOS कंपनी गंभीर नहीं थे,जिस कारण देरी हुई। यहां तक की WAPCOS कंपनी को जलदाय विभाग के सचिव समित शर्मा ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी। 181 यूएलबी की DPR रिपोर्ट 20 जुलाई तक सौंपने आदेश दिए गए थे, इसके बावजूद डीपीआर नहीं बन पाई।
रूडसिको के साथ पिछली मीटिंग में संयुक्त मीटिंग में चीफ इंजीनियर शहरी राकेश लुहाडिया और WAPCOS ने अपने तर्क रखे। जिमसें टिपण्ण्यिों का मुद्दा ही बना रहा। अमृत- 2 की मानकों और गाइडलाइन के अनुसार डीपीआर नहीं बनने के कारण जलदाय विभाग के जिम्मेदार लोग फाइलें लौटा रहे है। जबकि दूसरी तरफ WAPCOS कंपनी सही डीपीआर बनाने का दावा कर रहा है। लेकिन फिर भी महीनों बीत गए,पर जमीन पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया।
हजार करोड़ की योजना शुरू होने में अभी तो और वक्त लग सकता है,क्योंकि अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई,ऐसे में टैंडर प्रक्रिया कैसे पूरी होगी?अब यह देखना होगा कि कब तक ये योजना शुरू हो पाएगी।
Also Read: Rajasthan Crime: बेटे ने की मां और सौतेले पिता की हत्या, जानें पूरा मामला