India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: एक ओर भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं तो दूसरी ओर पानी को लेकर के ग्रामीण खुशी जाहिर कर रहे हैं। लंबे समय के बाद पांचना बांध से छोड़ा गया गंभीर नदी में पानी जब बोकोली हेड पर पहुंचा है तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।महिलाओं ने विधायक की मौजूदगी में मंगल गीत गाने के साथ जमकर डांस किया। हालांकि, क्षेत्रीय विधायक ऋतु बनावत ने प्रशासन से लड़कर इस ओर पानी की निकासी की थी।
जानकारी के मुताबिक, रूपवास बयाना विधानसभा क्षेत्र के गांव स्थित बोकोली हेड पर लगभग सात साल बाद गंभीर नदी का पानी पहुंचा है। इस क्षेत्र में भूमि का जल रेखा काफी नीचे चला गया था जिससे खेती करने में ग्रामीणों को काफी परेशानी आ रही थी, जिसके चलते पानी की जरूरत थी।
लेकिन इस बार मानसूनी बारिश के चलते पांचना बांध में पानी की अधिकता को देखते हुए गंभीर नदी में छोड़ा गया। जब यह पानी बुधवार के दिन बोकोली हेड पर पहुंचा तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब क्षेत्रीय विधायक ऋतु बनावत पानी का जायजा लेने पहुंची तो ग्रामीण महिलाओं ने उनकी उपस्थिति में पानी आने की ख़ुशी में जमकर डांस करने के साथ मंगल गीत गाए।
12 अगस्त के दिन जब गंभीर नदी का पानी सेवला बरेठा घर पहुंचा तो प्रशासन के द्वारा अजान बांध की ओर पानी की निकासी की जा रही थी। लेकिन क्षेत्रीय विधायक ऋतु बनाबत मौके पर पहुंची। प्रशासन की बात न मानकर अपने हाथों से बोकोली हेड के लिए पानी की निकासी के द्वार खोल दिए। हालांकि, इस दौरान विधायक पति ऋषि बंसल एवं एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा के बीच नोक झोंक देखी गई थी।
Also Read: MDH Jai Bharat Anthem: MDH ने रिलीज किया दिल को छू लेने वाला जय भारत एंथम