India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: इस बार राजस्थान के अधिकारियों पर गाज गिरी है। जी हां न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 8 किलो सोना बरामद किया है और ये सोना कही और से नही बल्की केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन घोटाले में राजस्थान सरकार के अधिकारी ओपी विश्वकर्मा के दो लॉकर से 4.84 करोड़ रुपये और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमिताभ कौशिक के लॉकर से 1.02 करोड़ रुपये मूल्य का 1.5 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
The Enforcement Directorate (ED) has recovered 8 kg of gold valued at Rs. 4.84 crore from two lockers of a Rajasthan Government official OP Vishwakarma and 1.5 kg of gold valued at Rs 1.02 crore from the locker of Rajasthan Administrative Services official Amitabh Kaushik in the… pic.twitter.com/DDY7mYDBmt
— ANI (@ANI) September 13, 2023
लेकिन आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ईडी की विभिन्न टीमों ने राजस्थान में जल जीवन मिशन से जुड़े अफसरों और ठेकेदारों के बीस ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे। बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई उसके बाद की जब राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मिशन में ठेकेदारों से घूस लेकर अफसरों को बांटने का मामला चतर्चाओं में आया। ईडी ने राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जोशी के करीब संजय बड़ाया के ठिकाने पर भी कार्रवाई की है। जल जीवन मिशन से जुड़े अफसरों व ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाइ पर सियासत भी खूब हो रही है।
केंद्रीय मंत्री व राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा था “केंद्र सरकार हर घर में नल पहुंचाने का प्रयास कर रही है जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बैठे लोग इसमें भ्रष्टाचार कर रहे हैं।” तो इधर, राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा “जिसने भी जहर खाया है वो मरेगा। हम तो किसान के बेटे हैं, यहां न तो किसी को कार्रवाई से फर्क पड़ता है और ना ही कोई इससे डरने वाला है।” तो वही, राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा “जिसने भी जहर खाया है वो मरेगा। हम तो किसान के बेटे हैं, यहां न तो किसी को कार्रवाई से फर्क पड़ता है और ना ही कोई इससे डरने वाला है।”
ये भी पढ़े:-Suicide Cases of Students: नीट की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने की सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी