Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में फेरबदल किया। शनिवार रात को 25 RAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए। अफसरों को नए पद पर कार्य संभालने के लिए कार्मिक विभाग की ओर से निर्देश दे दिए गए हैं। 6 ADM व 6 SDM भी तबादले की सूची में शामिल हैं।
कार्मिक विभाग के द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार वीरेंद्र सिंह चौधरी का जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय बूंदी, चेतन चौहान का रजिस्टार राजस्थान संस्कृत विद्यालय जयपुर, अनीता मीणा का आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन उप शासन सचिव जयपुर, केसर लाल मीणा का आयुक्त नगर निगम बीकानेर, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट फलोदी जोधपुर, बीना महावर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भरतपुर, गोपाल लाल बिरधा का अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर में जिम्मेदारी दी गई
वही, राजेंद्र सिंह चुंडावत का जिला आबकारी अधिकारी पाली, राजकुमार कुशवाहा का अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, शिवपाल जाट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अध्यक्ष जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा बाड़मेर, चांदमल वर्मा का निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, देवेंद्र कुमार जैन का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष जिला क्रम समन्वय एवं परियोजना अधिकारी मांडा बीकानेर, अंबालाल मीणा का विशेष अधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर, अब्बू खान का रजिस्ट्रार हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर तथा अंबालाल मीणा का विशेष अधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर ट्रांसफर किया गया हैं।