India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis: तीर्थ नगरी पुष्कर में गुरुवार, 14 सितंबर को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारी सुरक्षा बल के साथ जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए इससे पूर्व पुष्कर पहुंचने पर हेलीपैड पर विधायक सुरेश सिंह रावत सांसद भागीरथ चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। इसके बाद ब्रह्मा मंदिर पहुंचने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, पूर्वमंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, मदन सिंह रावत जिला मंत्री राजेंद्र महावर ,जिला परिषद सदस्य जितेंद्र नोसल जितेंद्र उर्फ हल्दर पाराशर, महेंद्र सिंह रावत, नेहरू पंडित ईश्वर, धवल ऋषि भाटी, पंकज सरवडिया, अमन पाटोदिया मांगीलाल रावत सहित काफी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया।
उसके बाद उन्होंने भारी सुरक्षा जाप्ते के बीच जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर आरती उतारी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राष्ट्रीय सचिव विजय रहाटकर सांसद भागीरथ चौधरी विधायक सुरेश सिंह रावत सहित काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा “राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।”
ब्रह्मा मंदिर पहुंचने पर ब्रह्मा मंदिर के कमेटी के सचिव एसडीएम निखिल पोद्दार पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने माला पहनाकर दुपट्टा ओढ़ाकर और तस्वीर भेंट करके उनका स्वागत और सम्मान किया इस मौके पर सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर सीआई राकेश यादव सहित काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। ब्रह्मा मंदिर के बाद सीधे हेलीपैड से वह अजमेर के लिए रवाना हो गए इस दौरान ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया गया जिसके चलते आधे घंटे तक रामदेवरा जातरू काफी परेशान हुए और श्रद्धालुओ की ब्रह्मा मंदिर के बाहर भारी भीड़ लग गई।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…