India news (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में लाठी इलाके के रतन की बस्सी गांव के पास एक खेत में एक जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई। बम की जानकारी मिलने पर लाठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और सेना के अधिकारियों को जानकारी दी। सेना के आने के तुरंत बाद बम की जानकारी जुटाकर उसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बम को मिट्टी के कट्टों में दबाकर उसके चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा दिया गया है, ताकि कोई इससे छेड़छाड़ नहीं करे और किसी तरह का कोई हादसा ना हो सके।
लाठी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार यानी 27 अगस्त की देर शाम रतन की बस्सी गांव में नरपतसिंह के खेत के पास बकरियां चरा रहे जालमराम भील नामक चरवाहे को झाड़ियों में कुछ बम जैसी चीज दिखी। उसने भादरिया उपसरपंच खंगारसिंह भाटी को इसकी जानकारी दी। सूचना पर उपसरपंच भाटी, लाठी थानाधिकारी बगडुराम विश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
लाठी पुलिस ने घटनास्थल का मौके पर मुआयना किया व पुलिस को ये बम ही लग रहा है, बता दें कि अभी तक इसकी पुष्टी नही हुई है कि यह बम है या नही। पुलिस द्वारा अभी यह जांच जारी है। जिंदा होने की वजह से एहतियात के तौर पर पुलिस ने 2 कॉन्स्टेबल मौके पर तैनात किए है, ताकि कोई व्यक्ति इसके आस – पास नहीं जा सके और कोई हादसा नहीं हो। साथ ही बम को आसपास रेत से चारो ओर से दबाकर झाड़ियों से छुपाकर सुरक्षित रख दिया है व पुलिस ने सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।