India news (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में केवल तीन से चार महीनों का समय बचा है। जिसके चलते सियासी गलियारों में हलचल तेज है। चुनाव के चलते सभी पार्टी सक्रिय है और सभी को उनकी जिम्मेदारी सौप दी गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव हुआ कूक मेंबर मोहन प्रकाश को अलवर और झुंझुनू जिले की जिम्मेदारी दी गई। जब कांग्रेसी नेता अलवर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा “राजस्थान में बीजेपी मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, मोदी क्या हेमा मालिनी है। इस बार राजस्थान में सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं होगा इस बार का चुनाव यह साबित करेगा कि देश में याद रहेगी या नहीं रहेगी इंसाफ का राज रहेगा। या नहीं रहेगा इंसानियत का राज रहेगा। या नहीं रहेगा इस लड़ाई पर इस बार चुनाव लड़ा जाएगा।”
मोहन प्रकाश ने कहा “पहली बार नेक तरीके से टिकटों का वितरण किया जा रहा है अलवर जिले में 11 विधानसभा सीटों में 11 लिफाफे तैयार किए जाएंगे और इन लिफाफे में प्रत्येक विधानसभा में टिकट मांग रहे हैं। उम्मीदवारों का फॉर्म हुआ सभी उम्मीदवारों की सूची रखी जाएगी” उन्होंने आगे कहा “आप लोगों को ललकार रहे हैं कि महंगाई बढ़ाएंगे बेरोजगारी बढ़ाएंगे और झूठ का सहारा लेकर चुनाव जीत कर आएंगे पूरे प्रदेश में लूट चल रही है क्योंकि इस देश में जमाखोर का मुनाफाखोर लोगों का फ्लूट की छूट दे गई मोदी सरकार का मतलब है लूट और झूठ की सरकार।”
उन्होंने आगे यह भी कहा “मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं इस दौरान केवल लव जिहाद मोब लॉन्चिंग बुलडोजर छूट और फरेब का नाम चल रहा है। यह अधिकार किसने दिया अगर कोई जुर्म करता है। तो उसकी सजा देने का अधिकार सिर्फ पुलिस को है लेकिन कुछ लोग मिलकर एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार देते हैं खुलेआम ट्रेन में घटनाएं होने लगी” तो वही बुलंदशहर की घटना का उन्होंने उदाहरण दिया “पुलिस अधिकारी को मारने वाले आरोपी को भाजपा के नेता सम्मान दे रहे हैं। जेल से छूटने पर उनका स्वागत किया जा रहा है।”
आपको बता दे कि कांग्रेस नेता ने ये भी कहा “मोदी सरकार समाज को हिंसक बना रही हिंसा करने वालों का महिमा मंडल किया जाता है। देश का निर्दता शहीद हो गया सड़कों पर प्रदर्शन करता रहा लेकिन देश के प्रधानमंत्री के पास एक भी शब्द नहीं था।” उन्होंने राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए कहा “किसानों ने उनके लिए समय में भी प्रदर्शन किए थे तो मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल किसानों तक पहुंचा और उनकी सभी मांगे पूरी की आज देश में जो क्रांति चल रही है। वह भी कांग्रेस की बदौलत चल रही राजीव गांधी के समय में आईटी सेक्टर आईटी क्षेत्र को मजबूत करने का काम हुआ था।”