India News (इंडिया न्यूज़), Rajathan Politics News: कांग्रेस हाईकमान ने हरक सिंह रावत को नई जिम्मेदारी सौपीं है। इसी के साथ ही हरियाणा के पूर्व मंत्री किरण चौधरी, सांसद रंजीत रंजन और पूर्व विधायक शमशेर सिंह दुल्लों को भी राजस्थान चुनाव का समन्वयक बनाया गया है। कांग्रेस ने राजस्थान में इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन और हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी समेत चार समन्वयक नियुक्त किए।
कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप के मुताबिक, हरक सिंह रावत के साथ हरियाणा के पूर्व मंत्री किरण चौधरी, सांसद रंजीत रंजन और पूर्व विधायक शमशेर सिंह दुल्लों को भी राजस्थान चुनाव का समन्वयक बनाया गया है।