India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan New Governer: राजस्थान के राज्यपाल के रूप में हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार, 31 जुलाई को शपथ ली। राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजभवन में शाम 4 बजे आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई गई। ईश्वर के नाम राज्यपाल पद की शपथ बागड़े ने हिन्दी में ली। हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान के 45वें राज्यपाल बन गए।
शपथ समारोह के आरंभ में मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नियुक्ति पत्र को पढ़कर सुनाया गया। शपथ लेने के बाद सम्मान पूर्वक राजभवन राज्यपाल बागड़े को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ कई और जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, व न्यायाधीश शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। चीफ जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने बागड़े को राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र का स्थान लिया, जिनके कार्यकाल का समापन 21 जुलाई को ही समाप्त हुआ है। 79 वर्षीय हरिभाऊ किसनराव बागड़े महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक मराठा परिवार में जन्में हैं। बागड़े पिछले 50 साल राजनीतिक गलियारों में सक्रिय है और लगातार 20 साल तक विधायक भी रह चुके हैं। साथ ही बागड़े दो बार मंत्री और एक बार महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। 1985 में पहली बार औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट से ये विधायक निर्वाचित हुए थे।
Also Read:- Jaipur News: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच से यात्रियों का सामान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार