India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। दरअसल राजस्थान में समर्थन मूल्य पर सरसों का वजन अब 14 जुलाई तक हो सकेगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बढ़ाने के लिए काफी कोशिश की थी। ओम बिरला के प्रयास के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी का समय बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि 1 अप्रैल से प्रदेश में सरसों की खरीदी की शुरुआत की गई थी। कुल 13160 किसानों की उपज खरीदी संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी में खरीदी जानी है। कोटा के कुल 6382 किसानों की वजन की तिथि आवंटित कर दी गई है।
लेकिन 456 किसान अभी भी बचे हुए हैं। इसी तरह बूंदी में भी 4294 किसानों की वजन की तिथि आवंटित हो गई थी लेकिन 2028 किसान अभी भी बचे हुए हैं।
54 सौं रुपअ प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद की जा रही है। लेकिन मार्केट में भी इसकी कीमत 4500 रुपए के आसपास चल रही है।
ALSO READ: CM गहलोत के लगातार मेवाड़ दौरे हो रहे,उदयपुर ओल्ड सिटी में होगी सभा