Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले में टाइगर शहर के आसपास के इलाके में घूम रहे हैं। सरिस्का बफर जोन के पास स्थित भूरासिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए लागों ने टाइगर को पानी पीते हुए देखा। वहीं सोशल मीडिया पर टाइगर के पानी पीते और नहाते हुए का वीडियो वायरल हों रहा हैं।
टाइगर का मूवमेंट पिछले चार दिन से शहर के आसपास के इलाके में बना हुआ है। टाइगर कहीं शहर में प्रवेश ना कर जाए ऐसी आशंका भी जताई जा रही है। टाइगर की लगातार मॉनिटरिंग वन विभाग की टीम के द्वारा की जा रही हैं।
टाइगर ST-19 का शावक भूरासिद्ध मंदिर परिसर के आसपास देखा गया। गुरुवार को यहां एक ही शावक देखा गया । इससे पहले दो शावकों को एक साथ देखा गया था। मंदिर के आसपास टाइगर ने एक गाय का शिकार भी किया है।
टाइगर एसटी 19 और एसटी 18 पिछले करीब 1 साल से यहां देखे जा रहे हैं। दोनों शावकों को कई बार एक साथ भी देखा गया हैं। सरिस्का के डीएफओ डीपी जागावत ने कहा कि टाइगर की संख्या सरिस्का में लगातार बढ़ रही है। इनकी संख्या अब 25 हो चुकी हैं।
ALSO READ: कप्तानी करते नजर आए विराट कोहली, टॉस के दौरान नही दिखें दोनों टीमों के कप्तान