जयपुर(The court will say its word regarding the rules of the constitution): राजस्थान में विधायकों के इस्तीफे का मामला अब नया मोड़ ले सकता है। आपको बता दें कि 25 सितंबर को 81 विधायको ने इस्तिफा दिया था तब राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आया था यह वो दिन था, जब 91 विधायकों ने एक साथ इस्तीफे दे दिए थे। लेकिन, अब जो लिस्ट सामने आई है, उसमें केवल 81 विधायकों के नाम हैं। रोचक बात इसमें यह है कि लिस्ट में कई ऐसे चेहरे भी हैं जो अशोक गहलोत के खास माने जाते हैं और उन्होंने इस्तीफे नहीं दिए थे।
इस पूरे मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई 13 फरवरी को करेगा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि स्पीकर के अधिकार, संविधान के नियम, विधानसभा की प्रक्रियाएं और तमाम कायदों को लेकर तो कोर्ट अपनी बात कहेगा। मगर यह तय है कि विधायकों के स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देने की बात सामने आती है तो फिर एक बार राजस्थान की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। मगर उससे पहले विधानसभा सचिव के इस जवाब का असर कांग्रेस की राजनीति पर कितना पड़ेगा, यह अब चर्चा का विषय बन गया है।